मुजफ्फर नगर, अप्रैल 4 -- थाना क्षेत्र के जसोई के निकट छतैला- पीपलहेड़ा मार्ग पर सुबह के समय बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे 38 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र जय करण बपारसी मेरठ निवासी की वाहन की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी तितावी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे की जानकारी युवक के मोबाइल द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग तितावी थाने पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...