मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव चलसीना निवासी संजीव कुमार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित टिहरी पेपर मिल में नौकरी करता था। गुरुवार को वह बाइक से सवार होकर पेपर मिल में आ रहा था। भोपा रोड पर भागेश्वरी पेपर मिल के सामने पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...