गोरखपुर, अगस्त 3 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा क्षेत्र के चड़रांव गांव के पास रविवार को ट्रेलर ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। इससे रिक्शा पलट गया। रिक्शे में सवार मां-बेटी समेत चार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ठर्रापार भेजा। जहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची व एक महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के रेक्साकोल गांव से ई-रिक्शे में करीब आधा दर्जन ग्रामीण लेहड़ा देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तिलौरा जसवल मार्ग पर चड़रांव गांव से आगे ट्रेलर ने ठोकर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गया। रिक्शे में सवार बबलू की पत्नी चांदनी, सोनी, नीता व नीता की डेढ़ वर्ष की बेटी अयाम घायल हो गई। डॉक्टर ने अयाम व चांदनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गनीमत रहा कि ई...