रुद्रपुर, मई 31 -- दिनेशपुर। जाफरपुर मार्ग पर वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। शनिवार को विवेकानंद मार्केट निवासी राजा कुमार अपनी माता चंपा देवी के साथ बाइक से रुद्रपुर जा रहे थे। आनंदखेड़ा के पास रुद्रपुर की ओर से आ रही सब्जी से लदी वैन से बाइक की टक्कर हो गई। दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से दोनों को हायर रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस वैन को थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...