बरेली, जून 9 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददता। ईद वाले दिन पिता की कब्र पर फातेहा पढ़ने जा रहे युवक की रोड पार करते समय बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। किला में स्वालेनगर निवासी 19 वर्षीय अरमान शनिवार को ईद वाले दिन अपने दोस्त फैज के साथ पिता की कब्र पर फातेहा पढ़ने को घर से निकला था। दोपहर करीब एक बजे कब्रिस्तान के सामने सड़क पार करते समय किला पुल की ओर से उल्टी दिशा में आई तेज रफ्तार बाइक ने अरमान को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फैज की सूचना पर पहुंचे परिवार वाले अरमान को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के चलते उन लोगों ने उसे दो-तीन अस्पतालों में दिखाया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। अरमान की मौत की खबर घर पहुंची तो ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो ग...