भदोही, दिसम्बर 11 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के फूलबाग एवं कवलापुर के पास अलग-अलग हुई घटना में बाइक सवार महिला सहित दो लोग घायल हो गए। इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग स्थित फूलबाग के पास दो बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय रत्नेश निवासी नरथुआ औराई घायल हो गए। रत्नेश अपने भाभी अनीता देवी के साथ रिश्तेदारी में गए थे। लौटते समय गोपीगंज के फूलबाग में पीछे से बाइक में टक्कर लगने से बाइक संतुलन बिगड़ जाने गिर जाने से घायल हो गए। भाभी ने स्थानीय नागरिकों की सहायता से गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती कराया। उधर, कौलापुर गांव के पास देर शाम बाइक की चपेट में आने से 50 वर्षीय मैना देवी पत्नी रमाकांत तिवारी निवासी कौलापुर घायल हो गई। घायल अवस्था में सरकारी एंबुले...