सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में हुए अलग- अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग चोटिल हो गए। पहला हादसा लहरपुर में हुआ। जहां तेज रफ्तार बाइक ई- रिक्शा से टकराकर पलट गई। बाइक सवार महिला समेत तीन लोग सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक महिला को रौंदते हुए निकल गई। वहीं मानपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे बुजुर्ग की जान चली गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। केसरीगंज संवाददाता के अनुसार भवानीपुर निवासी हरीश, छोटकन व ठठेरीटोला निवासी ऊषा देवी (40) लहरपुर की तरफ से बाइक से आ रहे थे। वह नबीनगर शिवाला के पास पहुंचे ही थे तभी सिंघाड़ा लदे ई-रिक्शा से बाइक टकरा गई। बाइक सवार तीनों लोग गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहा ट्रक ऊषा देवी के पैर को रौंदते हुए निकल...