बुलंदशहर, जुलाई 17 -- दो स्थानों पर सड़क हादसों में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बृज विहार निवासी सुरेश अपनी पत्नी कविता के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार शाम को शिकारपुर से खुर्जा आ रहा था। जब वह शिकारपुर मार्ग पर गांव बगराई के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। वहीं दूसरी तरफ जेवर मार्ग पर सड़क पार करते समय पिता-पुत्र को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आशीष और उसका पुत्र करन निवासी खुर्जा जंक्शन घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल में भर्त...