गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। न्याय खंड एक में रहने वाले संजय सिंह के अनुसार तीन दिसंबर को उनकी पत्नी मंजू घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थीं। अभय खंड के अलटुरा कट के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर वह पहुंचे और पत्नी को अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उनके दोनों पैर में फ्रैक्चर बताया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कार को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...