बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- सड़क हादसे में महिला की मौत, 4 अन्य गंभीर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस वक्त हुई, जब टोटो और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टोटो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मृतका की पहचान शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ला निवासी मोहम्मद नजीमुद्दीन की 70 वर्षीया पत्नी सुखैदा खातून के रूप में की गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपने रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में शामिल होने हरथु गांव जा रही थीं। हादसे में टोटो पर सवार सानिया खातून, लाडली खा...