बिहारशरीफ, जून 1 -- सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 अन्य जख्मी सरमेरा-मोकामा पथ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा धक्का सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरमेरा-मोकामा पथ पर पेट्रोप पंप के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। वहीं, दो लोग जख्मी हो गये। मृतक की पहचान पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के धनकडोभ गांव निवासी श्रवण राम की पत्नी रीता देवी के रूप में की गयी है। जख्मी सुबोध राम व नवल राम को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। घायलों ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए धनकडोभ से सरमेरा जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीछे से किसी वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। बाइक समेत तीनों सवार सड़क पर गिर गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके ...