बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंदकुरा गांव के पास हुआ हादसा एक महिला गंभीर रूप से हुई जख्मी, ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फतुहा-हिलसा मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में धक्का मार दिया। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला की मौत हो गयी। दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। मृत महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। जख्मी हिलसा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव निवासी प्रवेश प्रसाद की 35 वर्षीया पत्नी अनंती देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों की माने तो रिक्शा पर सवार महिला गंगा स्नान कर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने रिक्शा में धक्का मार दिया। इसमे...