बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने सड़क हादसे में मौत के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के पकरी अधीन निवासी रामशगुन ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि उनकी पत्नी प्रभावती देवी (50) के साथ वह मुस्तफाबाद आश्रम पर जा रहे थे। गांव में ब्रम्हकुमारी पाठशाला के सामने बस्ती की तरफ से आ रही बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी पत्नी को ठोकर मार दी। उन्हें गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...