हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। चकसिकंदर गोविंदपुर झकरांहा अक्षयवट राय स्मारक के पास रविवार की देर शाम को एक भीषण सड़क हादसे में गोविंदपुर झखराहां निवासी संजय राय की 43 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, संगीता देवी अपने मायके दयालपुर से चक चकसिकंदर पेठिया में सब्जी खरीदने के लिए ऑटो से उतरी थीं और वहीं से पैदल अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार में कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतका अपने पीछे दो पुत्र - कुंदन कुमार, रोहित कुमार और दो पुत्रियाँ अंशु कुमारी और अंजलि कुमारी को छोड़ गई हैं। मर्मांतक घटना के बाद मायके पक्ष तथा स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर हाजीपुर-जंंदाहा एन एच-322...