बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- खुर्जा। मोहल्ला कालिंदी कुंज निवासी प्रियंका पत्नी देवेश और 15 वर्षीय पलक स्कूटी पर सवार होकर मंगलवार शाम को पहासू जा रही थीं। इसी दौरान पहासू मार्ग पर झमका गांव के निकट स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार महिला और किशोरी घायल हो गईं। हादसे के बाद एकत्र हुए राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर दूसरी तरफ हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...