हापुड़, दिसम्बर 22 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम सिमरौली में ईबीएस गेट के सामने अनियंत्रित होकर एक मैक्स पिकअप गाड़ी डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर पहुंचकर वहां से गुजर रही थार गाड़ी से टकरा गई। इसी बीच दो अन्य बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त वाहनों से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ततारपुर निवासी नरेश कुमार गढ़मुक्तेश्वर की ओर मैक्स पिकअप गाड़ी लेकर आ रहा था। जैसे ही वह ग्राम सिमरौली में ईबीएस गेट के सामने पहुंचा तो वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं बना सका। परिणाम स्वरूप गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पास करते हुए वहां से गुजर रही थार गाड़ी से टकराकर गई। दुर्घटना होते ही वह...