गिरडीह, जून 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि । छोटकी खरगडीहा मे मंगलवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे मे भाजपा नेता रेणूलाल चौरसिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए देवघर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल भाजपा नेता खुरचुट्टा तीनघरवा का रहनेवाला है। बताया जाता है कि भाजपा नेता शाम को छोटकी खरगडीहा बाजार गए हुए थे। घर वापसी के दौरान वह बाइक से लौट रहे थे। इस बीच एक अन्य बाइक सवार को बचाने के क्रम मे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में भाजपा नेता रेणूलाल का एक पैर टूट गया है जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...