मऊ, नवम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पीढ़वल मोड़ के पास शनिवार शाम अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर शाम लगभग नौ बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के पूर्व प्रतिनिधि विजय प्रकाश पांडेय के भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। कोपागंज थाना क्षेत्र के सेंदुरायिच निवासी 46 वर्षीय अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पुत्र स्व.रामबचन पांडेय और लारपुर निवासी राजकांत सिंह बाइक से गोरखपुर...