रामपुर, अक्टूबर 10 -- रामपुर। गुरुवार देर रात बिलासपुर रोड स्थित ग्राम रठौंडा पर डंपर ने कार को रौंद दिया। हादसे में कार सवार भाजपा नेता प्रताप सिंह और मिलक कोतवाली स्थित महिला परामर्श केंद्र पर तैनात दरोगा भुवनेश्वर घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। जहां से हायर सेंटर रैफर किया गया। इलाज के दौरान भाजपा नेता प्रताप सिंह ने बरेली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा बरेली में ही एक निजी अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। हादसे में भाजपा नेता के निधन से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...