पीलीभीत, सितम्बर 24 -- बरखेड़ा। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना बरखेड़ा पुलिस ने बमुश्किल जेसीबी की मदद से पिकअप के नीचे से घायल को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। हादसा मंगलवार शाम थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योरहा कल्याणपुर के समीप हुआ। बरेली की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक और उसके दो मासूम बच्चों को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सत्रहपुर निवासी 35 वर्षीय देवपाल पुत्र होरीलाल के रूप में हुई। मृतक बच्चों की पहचान उसकी छह वर्षीय पुत्री आस्था और चार वर्षीय पुत्र हार्दिक के रूप में हुई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप ब...