लखीमपुरखीरी, मई 5 -- महेवागंज। कस्बे में पिकअप की टक्कर से पैदल घर जा रहा बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ निवासी 60 साल के करामत अली सोमवार को किसी काम से महेवागंज आया था। शाम करीब छः बजे वह पैदल घर जा रहा था। तभी कस्बे में हरियाली बाजार के पास लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे करामात सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वही चालक पिकअप समेत मौके से भाग निकला। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से पीछा कर भाग रहे चालक को पिकअप समेत पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...