बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव के पास हुआ हादसा पावापुरी, निज संवाददाता। ओपी क्षेत्र के बकरा गांव के पास एनएच 20 पर शनिवार की रात सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गयी। अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के कमदारगंज निवासी 65 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव हैं। वे बकरा गांव में दूध पहुंचाने के लिए आते थे। वापस लौटने के दौरान हादसे के शिकार हो गये। परिजनों ने बताया कि देर शाम में बकरा गांव में दूध देने के बाद घर वापस लौट रहे थे। सड़क पार करने के दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ओपी प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परि...