धनबाद, नवम्बर 20 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क मार्ग पर खरखरी के समीप बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में खरखरी कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी उत्तम सिंह (52) की मौत हो गई। उत्तम खरखरी कोलियरी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वह अपनी बाईक से महुदा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात ऑटो की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मधुबन पुलिस पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से सेंट्रल अस्पताल धनबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनकी पत्नी मंजू देवी और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...