फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। बिंदकी विधानसभा के बूथ संख्या 246, जगदीशपुर में तैनात बीएलओ शिक्षामित्र अनिल कुमार सड़क हादसे में घायल हो गए। पत्नी ने मदद की गुहार लगाई है। अनिल कुमार बीते सोमवार को एसआईआर का कार्य करके लौट रहे थे। बीच रास्ते वह हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में गंभीर चोटें आने के बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों को उनका दाहिना हाथ काटना पड़ा। वर्तमान में अनिल कुमार प्रयागराज के एक निजी अस्पताल नारायण स्वरूप के आईसीयू में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। तहसीलदार ने पीड़ित बीएलओ के परिवार को तत्काल पांच रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अतिरिक्त, खंड शिक्षा अधिकारी मलवा, स्थानीय शिक्षक संगठनों और सैकड़ों शिक्षकों ने भी उनके उपचार के लिए आर्थिक सहयोग दिया है, जिससे परिवार को कुछ राहत मिली है। पीड़ित बीएलओ की पत्नी...