चाईबासा, फरवरी 17 -- गुवा । मनोहरपुर किरीबुरु मुख्य सड़क के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झारबेड़ा गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी संख्या जेएच 05 डीडी 9632 कार मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी धनीराम लकड़ा की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलकर्मी धनीराम अपनी पत्नी के साथ मनोहरपुर की ओर से मेघाहातूबुरु लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही लोमड़ी व जंगली जानवर को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उन्हें व उनकी पत्नी को मामूली चोट आयी हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सेलकर्मी धनीराम लकड़ा ने बताया कि वे अपने पितृक गांव फूलवरी, जराइकेला (मनोहरपुर )भतीजा बहु के दाह संस्कार हेतु गये हुए थे। लौटने के क्रम (देरी )करीब रात्रि 9...