श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- जमुनहा, संवाददाता। देर शाम घर लौट रहा बाइक सवार सड़क पर पैदल जा रहे लोगों से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक को सीएचसी जबकि दो घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया शाहपुर निवासी सत्य प्रकाश (19) पुत्र शैलेन्द्र बुधवार को किसी काम से बाइक से बदला चौराहा गया था। जहां से वह देर शाम को वापस घर लौट रहा था। इस दौरान नानकार गांव के पास गांव निवासी गुलफाम पुत्र गुलाम व उसका साला शुभानी पुत्र नसीम सड़क पर पैदल ही टहल रहे थे। मौके पर पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर पैदल टहल रहे लोगों से टकरा कर गिर गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। लोगों की ओर से कम चोट होने के कारण गुलफाम व शुभानी को निजी चिकित्सक के यहां जबकि सत्य प्रकाश को गंभीर हालत में साम...