बक्सर, नवम्बर 17 -- रेफर खीरी-श्रीकांतपुर मार्ग पर सोमवार की दोपहर हुई दुर्घटना हादसे में घायल युवकों का अस्पताल में किया गया इलाज राजपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खीरी-श्रीकांतपुर पथ पर सोमवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गए। बाद में उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवकों की पहचान खीरी गांव निवासी बबली प्रजापति और लकी लाल के रूप में की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार खीरी गांव निवासी बबली प्रजापति व लकी लाल घटना के समय बाइक पर सवार होकर श्रीकांतपुर से खीरी गांव लौट रहे थे। तभी, परसथुआ गांव की तरफ से आ रही अनियंत...