बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भेंडा मोड़ के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी अम्बेदकर कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह शादी का कार्ड बांटने के लिए आया था। लौटने के दौरान किसी वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। राहगीर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...