बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की गयी जान बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा से सरमेरा जाने वाली सड़क में गंगटी मोड़ के पास बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नालंदा जिले के सरमेरा के काजीचक गांव निवासी ललन मिस्त्री के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर केवटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ई रिक्शा बरबीघा की तरफ से आ रही थी। जबकि, बाइक सवार युवक सरमेरा से बरबीघा जा रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई और हादसे में बाइक सवार की जान चली गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में ई-रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल है। उसका ...