बिजनौर, मार्च 13 -- कार की टक्कर लगने से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम के मुताबिक हिदायतपुर उर्फ चौहड़वाला निवासी नसीम अहमद बाइक द्वारा मां जैबुन्निशा को दवाई दिलाने ठाकुरद्वारा तहसील के गांव शरीफनगर जा रहा था। इस दौरान कासमपुरगढ़ी स्थित पुलिस चौकी के समीप पंहुचते ही स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर सहित कार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद घायलों को कासमपुरगढ़ी स्थित पीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...