गोरखपुर, जून 24 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज क्षेत्र के सिधुआपार गांव के पास रात नौ बजे गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ आने वाली सर्विस लेन पर एनएचएआई ने एक ट्राली मिट्टी गिराई है जिसमें चलते बाइक पर आ रहे पति-पत्नी गिर गये और महिला को काफी चोट आई है। महिला का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल मे चल रहा है। इसके पूर्व गोरखपुर की तरफ से आ रही एक बस भी अनियंत्रित होकर गई थी किन्तु बस चालक की सुझबुझ से बड़ी घटना टल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोरखपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को रोककर बगल से निकाल रही है। पुलिस ने बताया कि मिट्टी हटाने के लिए एनएचएआई के जिम्मेदार को सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...