हरदोई, जनवरी 8 -- माधौगंज। बुधवार शाम करीब सात बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार दर्जी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघौपुर चौकी अंतर्गत महनीपुर गांव निवासी मुकेश (21) बुधवार शाम दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान गंगा एक्सप्रेस-वे मानीमऊ-तपनौर मार्ग के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी काजल देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मुकेश की ...