पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम गुर्ज गोटिया निवासी भोजराज पुत्र चंद्रसेन ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 24 नवंबर को शाम सात बजे उसका भाई संतोष अपने गांव से माधोटांडा में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक पर उसके भाई के अलावा उसकी पत्नी बसंती और तीन वर्षीय पुत्र अनमोल भी बैठा हुआ था। माधोटांडा मार्ग पर देवीपुरा गांव के पास सामने से आ रही बाइक के चालक ने उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...