फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 14 -- फर्रुखाबाद। सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थाना नवाबगंज के गांव बघौना निवासी गोविंद अपनी पत्नी सबिता व छोटे बच्चे को साथ लेकर बाइक से कोतवाली कायमगंज के गांव झब्बूपुर निवासी रिश्तेदार के घर गया हुआ था। शाम को वापस आते समय गांव कुतुबुद्दीनपुर के निकट गोविंद ने बाइक को रोकने के लिए ब्रेक लगाया तो बाइक अनियंत्रित होकर एक पुलिया में टकरा गई। जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट प्रदीप कुमार व ईएमटी सुरजीत यादव ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...