बदायूं, फरवरी 27 -- कछला गंगा घाट से जल लेने जा रहे बाइक सवार चार कांवड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप घायल हो गया। घायल कांवड़िये को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक कांवड़ियों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया। कांवड़ियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बदायूं जनपद में हादसा मंगलवार रात बिल्सी थाना क्षेत्र के बिसौली रोड स्थित परौली गांव के पास हुआ। बिसौली कोतवाली के हुसैनपुर गांव के रहने वाले जतिन (18), धर्मेंद्र (19), गौरव (20) और धर्मवीर व गांव के ही अन्य लोगों के साथ जत्थे में बाइकों से महाशिवरात्रि पर भागीरथी कछला गंगा घाट से जल लेने जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक बिल्सी थाना क्षेत्र के बिसौली रोड स्थित परौली गांव के पास...