मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- बोचहां। थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौली कटरा मार्ग पर बहलोलपुर घाट के समीप शनिवार की देर शाम बाइक और ई रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक बलिया इंद्रजीत निवासी गणेश राय का पुत्र अवधेश कुमार (30) है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एसकेएमसीएच पहुंचाया गया। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...