बदायूं, जनवरी 25 -- बिसौली। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार भतीजे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि हादसे में चाचा की शनिवार रात मौके पर ही मौत हो गई थी। चाचा और भतीजा दावत खाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। फिलहाल चाचा-भतीजे की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा शनिवार रात बिसौली कोतवाली के एमएफ हाइवे स्थित पनौड़ी के पास हुआ। कोतवाली इलाके के पलई गांव के रहने वाले मेहरवान यादव 58 वर्ष और उनके भतीजे ओमप्रकाश 50 वर्ष पुत्र भगवान सिंह गुलड़िया गांव से दावत खाने के बाद अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पनौड़ी गांव के पास पहुंची, अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार मेहरवान यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा ओमप्रकाश घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेहरवान यादव का शव कब्जे में लिया और घायल ओमप्रक...