बस्ती, मई 2 -- बस्ती। चौरी-मसकनवा मार्ग पर सिकंदरपुर मोड़ पर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को श्रीराम अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया है। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी अब्दुल करीम पुत्र बहरैची किसी काम से चौरी बाजार के तरफ जा रहे थे। अभी वह सिकंदरपुर मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर पहंचे चौकी प्रभारी रमेश साहनी ने बताया कि घटना में शामिल वाहन चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...