गोड्डा, मई 25 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बोहरा गांव के समीप शनिवार शाम बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर सवार दंपति गिरकर बुरी तरह घायल हो गए । घटना को देख आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और मौके पर एंबुलेंस पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई । घायल दंपति का नाम विनय दास और कल्पना दास है , जो सरवा गांव के रहने वाले है । बताया जा रहा है की वो लोग बिहार के बौसी से परीक्षा देकर लौट रहे थे । इसी बीच सरवा गांव से पहले बोहरा गांव के पास ही बारिश होने के कारण मिट्टी में बाइक अनियंत्रित हुई और दोनो गिरकर बुरी तरह घायल हो गए । वहीं सदर अस्पताल में दोनों घायलों का डॉक्टर ने इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की व्यक्ति के सिर , गले और चेहरे पर गहरी चोट आई है, सभी जगह टाके लगाए गए हैं । घायलों को भर्ती कर...