पूर्णिया, नवम्बर 28 -- सड़मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम लगभग 6:00 बजे मीरगंज से दमैली की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक मृतक दीपक मुनि (22 वर्ष) पिता परशुराम मुनि ग्राम पहाड़टोल वार्ड 11 नगर पंचायत मीरगंज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे विकाश मुनि पिता ज्ञानचंद्र मुनि गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तुरंत इसकी सूचना मीरगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक घर से निकले थे, जिसके कुछ समय बाद यह दुखद सूचना मिली। हादसे की खबर मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन ...