मुजफ्फर नगर, जून 30 -- कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार बहन की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई-बहन शादी समारोह के एक कार्यक्रम में जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। दयालपुरम निवासी कादिर पुत्र कमरूदीन के भंगेला निवासी अपने रिश्तेदार का रविवार को शादी समारोह का कार्यक्रम था। कादिर अपनी बीस साल की बहन तब्बसुम को स्कूटी से लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बैंक्वट हाल के समीप पहुंचने पर नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आए वाहन से स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई-बहन सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल...