लखीमपुरखीरी, मई 3 -- कस्ता। अपने साले की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे बाइक सवार बहनोई की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। गोला गोकर्णनाथ के भूतनाथ रेलवे फाटक के पास के निवासी 28 वर्षीय सिद्धार्थ की गुरुवार देर रात मितौली थाना क्षेत्र में मैगलगंज मार्ग पर एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अपने चचेरे साल सोनू की हार्ट अटैक से मौत की खबर पाकर सिद्धार्थ मितौली थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा आया हुआ था। जहां से वह अपने साले हरीश को लेने मैगलगंज गया था। बताते हैं कि हरीश दिल्ली में काम करता है। चचेरे भाई की मौत पर हरीश दिल्ली से मैगलगंज आया था। जहां से सिद्धार्थ उसे बाइक से कानाखेड़ा जा रहा था। इसी दौरान कस्ता के हमारा पेट्रोल वह हादसे का शिकार हो ग...