लातेहार, सितम्बर 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ-चंदवा मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बालूमाथ निवासी बालूमाथ निवासी राजेंद्र भुइयां का पांच वर्षीय पुत्र रॉकी राज के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रॉकी अपने पति और मां के साथ नगर मंदिर से पूजा करने जा रहा था। इसी दौरान नगर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही वाहन के चकमे में आकर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में रॉकी राज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल बच्चे को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...