बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के भारीनाथ मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थानाक्षेत्र के बैरहना गांव निवासी विनोद मिश्र सुबह बाइक से अपने दोनों बेटों को लेकर विद्यालय पहुंचाने जा रहे थे। बैदोलिया गांव में पास एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे चार नाबालिग किशोरों ने विनोद की बाइक में ठोकर मार दिया। हादसे में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं है। दोनों छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...