लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- थाना हैदराबाद के पास बड़ी नहर मोड़ पर एक डाला ने एक बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। जिस के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी गोला भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घटना गोला मोहम्मदी स्टेट हाईवे पर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे घटी। थाना हैदराबाद के गांव टीका पुर निवासी हरिश्चन्द्र और उसका पुत्र सूर्या बाइक से दतेली गांव अपनी पुत्री के घर घुघरी ले जा रहा था कि जैसे ही वह थाना हैदराबाद के पास बड़ी नहर पुल के पास पहुंचा ही था कि एक डाला ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गोला सीएचसी भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...