लखनऊ, नवम्बर 13 -- इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा थाना क्षेत्र के लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र बांटकर लौट रहे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में उसका बेटा और नाती भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुन्नू पुरवा निवासी परशुराम (55) बुधवार को अपने बेटे सुभाष के साथ बाइक से बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र बांटने निकले थे। रात करीब 9 बजे जब वे घर लौट रहे थे, तभी मानपुर स्थित अवैध सब्जी मंडी के पास एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सुभाष और नाती को भी चोटें आईं। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह परशुराम ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...