गुमला, फरवरी 17 -- घाघरा प्रतिनिधि जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो डिपाटोली निवासी पारा शिक्षक आशीष कुमार बड़ाइक (34) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह पुटो स्थित सरकारी स्कूल में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वे बाइक से गुमला वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बैरटोली के समीप उनकी बाइक को एक पिकअप ने चपेट में ले लिया । जिससे उनकी मौत हो गई। आशीष 2010 से पुटो स्कूल में सेवारत थे और उनका परिवार गुमला में ही रहता था। वे अपने पिता के सरकारी नौकरी में रहते हुए गुमला में घर बना लिया था। आशीष का एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...