बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- बिन्द थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मार्ग पर रविवार की शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग जख्मी हो गये हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बिन्द बाजार निवासी भोला जमादार, बकरा गांव निवासी बादल कुमार व सोनू कुमार, कथराही गांव निवासी लालू साव का 34 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और सुरेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शामिल है। चिकित्सकों की माने तो सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...