सीतापुर, मई 26 -- महोली, संवाददाता। क्षेत्र में बीती रात शाहजहांपुर से मजदूरी करने जा रहे ट्रैक्टर सवार छह लोग मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें चालक सहित पांच गंभीर रूप से चोटिल हो गए, वहीं, एक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात शाहजहांपुर जनपद के रौजा रसीरपुर निवासी प्रवीण पुत्र गुलाब अपने अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। जहां यह सभी बिजली के खंभे लादने और लगने का काम करते थे। जहां रात लगभग दो बजे लखनऊ जाते समय महोली बाईपास पर उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। जिसके चलते प्रवीण पुत्र गुलाब 26 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई वही उनके अन्य साथी कमलेश पुत्र मगरे सिंधौली शाहजहांपुर, गजेन्द्र पुत्र शिवसागर निवासी कंधौर, सुखदेव निवासी रौजा सहित दो अज्ञात साथी...