रिषिकेष, दिसम्बर 5 -- देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर लच्छीवाला में दोपहिया वाहन सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में दोनों को राहगीरों ने जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोट लगने की वजह से पति की मौत हो गई, जबकि, पत्नी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुन्नू, निवासी बालावाला डोईवाला ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा अनिल पाल पत्नी रजनी के साथ 29 नवंबर को दोपहिया से जौलीग्रांट में शादी समारोह में गए थे। लच्छीवाला में उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में दोनों को राहगीरों ने किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई, जबकि रजनी की हालत भी अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है।...